बोर्ड परीक्षा से घबराएं नहीं, जो आएगा कोर्स से आएगा: सिद्धभाऊजी

Feb 20, 2025 - 00:08
 0  1
बोर्ड परीक्षा से घबराएं नहीं, जो आएगा कोर्स से आएगा: सिद्धभाऊजी

संस्कार स्कूल में विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए प्रेरक सत्र हुआ आयोजन 

अनमोल संदेश, संतनगर

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे संस्कार स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा पूर्व तैयारी विषय पर प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मार्गदर्शक सिद्धभाऊजी ने परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिए।

सिद्धभाऊजी ने कहा, परीक्षा के दौरान हमें अपने खान पान एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। बाहर के खान-पान से दूर रहना चाहिए। घर का पौष्टिक आहार लेना चाहिए।परीक्षा तक जितना हो सके मोबाइल और टीवी से दूर रहना चाहिए। एकाग्र मन से पढ़ाई करनी चाहिए। पढऩे के लिए ऐसा टाइम टेबल बनाना चाहिए जिससे विषय के लिए ज्यादा समय मिल सके। पढऩे के लिए नोट्स जरूर बनाना चाहिए, क्योंकि परीक्षा के समय आप पूरी किताब नहीं पढ़ सकते। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर घबराना नहीं चाहिए क्योंकि परीक्षा में जो भी आएगा कोर्स में से ही आएगा। पेपर खत्म होने के बाद सीधा अपने घर जाये न कि जो आप पेपर में लिखकर आए है उनके बारे में अन्य साथियों से चर्चा करें। सत्र का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने अपनी बात रखी। उन्होंने बच्चों के बीच परीक्षा से पहले सिद्धभाऊजी के  मार्गदर्शन सत्रों के आयोजन करने के लिए आभार जताया। अंत में विद्यार्थियों ने भाऊजी से प्रश्न उत्तर के माध्यम से परीक्षा में होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर संस्था के सचिव  बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष  चन्दर नागदेव, सदस्य नारायणदास लालवानी,  सोनीया पासी, प्राचार्य आर. के मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow