नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भाजपा सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी का लगाया आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया है उमंग सिंगार का कहना है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और अपने आप को किसान का बेटा बताते आए हैं अब क्यों किसानों का सोयाबीन सिर्फ 20% ही खरीद रहे हैं यदि शिवराज सिंह चौहान केंद्र में पहुंच गए हैं तो उन्हें आदेश जारी करना चाहिए कि मध्य प्रदेश के किसानों की सोयाबीन की फसल का एक-एक दाना खरीदना चाहिए ।
वहीं डिजिटल सर्वे का सिर्फ सरकार दिखावा कर रही है जबकि मध्य प्रदेश सरकार को तुरंत आदेश जारी करके ड्रोन और डिजिटल सर्वे करा कर भारी बारिश में जो किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा प्रदान करना चाहिए उमंग सिंगार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है जबकि भाजपा सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है एक तरफ मुख्यमंत्री लाडली बहनों को ₹5000 देने की बात करते हैं दूसरी तरफ अभी तक 1200 से 3000 भी नहीं किया है।