विधानसभा बजट सत्र से पहले 9 मार्च को भाजपा मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

Feb 20, 2025 - 00:11
 0  1
विधानसभा बजट सत्र से पहले 9 मार्च को भाजपा मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर चौकीदार संघ का आंदोलन

अनमोल संदेश, भोपाल

ग्राम पंचायत चौकीदार संघ ने न्यूनतम वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की है। संघ के सदस्य 9 मार्च को भोपाल में एकजुट होंगे और भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मिलकर अपने साथ हो रहे अन्याय के बारे में बात करेंगे। 

मंगलवार को शाहजहानी पार्क में हुई संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद चौकीदार संघ के अध्यक्ष राजभान रावत और ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स के प्रदेश प्रमुख वासुदेव शर्मा ने कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ पंचायत आयुक्त से मुलाकात का प्रयास किया। आयुक्त के न मिलने पर उनके कार्यालय के बाहर धरना दिया। कर्मचारी पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से मिलने उनके बंगले पर घंटों बैठे रहे। वे मंत्री से मिलना चाहते थे, पर मंत्री नहीं मिले। 

आखिर मंत्री के निज सचिव ने ज्ञापन लिया। जिम्मेदारों के इस व्यवहार से नाराज ग्राम पंचायत चौकीदार संघ ने 27 फरवरी से 4 मार्च तक जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। बैठक में शामिल ग्राम पंचायत चौकीदार, भृत्य, पंप आपरेटर और सफाईकर्मियों ने अपनी समस्या और मांगें दोहराईं। उन्होंने बताया कि 3 से 5 हजार रुपए महीने की तनख्वाह में किसी भी परिवार का जीवन नहीं चल सकता। संघ के अध्यक्ष राजभान रावत ने बताया कि 9 मार्च को पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वासुदेव शर्मा ने कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है। 

उल्लेखनीय है कि स्कूलों और छात्रावासों के अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी 9 मार्च को प्रदर्शन करेंगे। सभी नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे पंचायत स्तर पर बैठकें कर कर्मचारियों को भोपाल आने के लिए प्रेरित करें। शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी से 4 मार्च तक सत्ता और संगठन को ज्ञापन दिए जाएंगे। इस बार आंदोलन की रणनीति में बदलाव करते हुए तीन ज्ञापन दिए जाएंगे। पहला ज्ञापन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के नाम जिला संगठन मंत्री को दिया जाएगा। दूसरा ज्ञापन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम भाजपा जिलाध्यक्षों को दिए जाएंगे और तीसरा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम विधायकों को दिया जाएगा। ये ज्ञापन आउटसोर्स, अस्थाई, अंशकालीन एवं ग्राम पंचायत कर्मचारी संयुक्त रूप से देंगे। ग्राम पंचायत चौकीदार संघ के पदाधिकारियों ने विकास भवन पहुंचकर आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास को ज्ञापन देने चाहा। जब ज्ञापन लेने में देरी हुई, तो कर्मचारी आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। करीब दो घंटे बाद उप संचालक आए और ज्ञापन लिया। 

इसके बाद ये कर्मचारी पंचायत मंत्री के बंगले पर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। बैठक में बैतूल के अनिल यादव, नरसिंहपुर के दयाचंद वर्मा, पाण्डुर्णा के कृष्णा मांजरीवार, पन्ना से चंद्रशेखर दहायक, सीधी अनिल चतुर्वेदी, विदिशा शिवनारायण गौर, सतना भगवानदीन दोहर, झाबुआ के फुलजी बसोनिया, बालाघाट महेश लिल्हारे सहित 25 से अधिक जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow