मोहन यादव ने पदभार संभालते ही अंडा और मांस बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करते से ही कई विभागों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. उसी के चलते एक आदेश यह भी जारी किया गया है कि अब खुले में मांस मटन अंडे नहीं बिक सकेंगे. उसी को लेकर इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. सीएम के आदेश के दूसरे दिन भी इंदौर में नगर निगम की कार्रवाई जारी रही जहां पर नगर निगम द्वारा कई मांस अंडे की दुकानों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई है.
इस दौरान निगम अधिकारियों ने कई मांस,अंडों के दुकानदारों को समझाइए देकर कच्चा मांस को कांच या जाली लगाकर बेचने की बात कही है. इस दौरान खुले में कच्चा मांस बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दुकान भी हटाई गई. साथ ही ऐसे ढाबे जहां पर दुकानों के सामने ही खुले में मांस मटन रखा हुआ है. उन्हें भी दुकान के अंदर रखने की हिदायत दी गई है.
सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद एक तरफ जहां प्रशासन कार्रवाई में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष हमलावर है. पहले कमलनाथ और अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोहन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कई अन्य तरह के काम मध्य प्रदेश में हैं. जो करना चाहिए तो वहीं कमलनाथ ने कहा कि इन्हें विवाद करने के लिए बस बहानों की जरूरत हेाती है.
Files
What's Your Reaction?






