जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल, आग लगाने का प्रयास हुआ असफल

Dec 10, 2024 - 17:36
 0  1
जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल, आग लगाने का प्रयास हुआ असफल

छतरपुर : जनसुनवाई के दौरान एक युवक  ने  खुद पर  डाला पेट्रोल, आग लगाने का प्रयास हुआ असफल पुलिसकर्मियों ने गिरफ्त में लिया, युवक  का नाम जितेंद्र  मिश्रा है और वह अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई मे  पहुंचा था,  अपने साथ हुई मारपीट  और जानलेवा हमले में हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने की शिकायत करने पहुंचा था युवक।  4 माह पहले हुई थी घटना, थाना लवकुशनगर में दर्ज हुई थी हत्या के प्रयास की FIR,आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आया था खुदकुशी करने पीडित युवक,पीडित युवक और बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने अपने ही सरकार के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार पर आरोपियों को सरक्षंण देने के लगाये आरोप ,चंदला सीट से है राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार विधायक।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow