विश्व हिन्दु परिषद की दुर्गावाहिनी ने किया शस्त्र पूजन एवं नगर मे किया पथसंचलन

सागर जिले के खुरई मे दशहरा पर्व के अवसर पर विश्वहिन्दु परिषद की मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने किया नगर मे पथ संचलन।
शनिवार को दसहरा पर्व के मौके पर खुरई के किला स्थित बीजासेन मंदिर मे दुर्गावाहिनी की मातृशक्ति ने एकत्रित होकर शस्त्र पूजन कर किला गेट से नगर मे पथ संचलन किया।
दुर्गावाहिनी की सदस्यो ने शस्त्र धारण कर नगर मे भ्रमण किया, पथसंचलन किला गेट से प्रारंभ होकर शिवाजी चौक, झंडा चौक, परसा तिराहा, कचहरी प्रागण से वापिस किला स्थित बीजासेन मंदिर पर समापन हुआ।
पथसंचलन मे दुर्गारूपी कन्याओ के साथ - साथ महिलाओ ने भी बडी संख्या मे भाग लिया।
<iframe frameborder="0" src="//www.youtube.com/embed/VYfWGlsbuBs" width="640" height="360" class="note-video-clip"></iframe>
Files
What's Your Reaction?






