प्रेम प्रसंग के मामले में पत्नी द्वारा पति को जहर देकर की गई हत्या

Oct 12, 2024 - 17:42
 0  2
प्रेम प्रसंग के मामले में पत्नी द्वारा पति को जहर देकर की गई हत्या

प्रेम प्रसंग के मामले में पत्नि द्वारा पति को जहर देकर न केवल हत्या कर दी गई, बल्कि उसका पोस्ट मार्डम के बिना ही दाह संस्कार भी कर दिया, इस मामले में परिजनों ने शंका व्यक्त करते हुए पुलिस आयुक्त अपराध को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार की। पुलिस आयुक्त अपराध शाखा ने थाना चन्दन नगर को मामले में प्रकरण दर्ज कराने के आदेश दिया है।


गौरतलब है कि संजय पिता मोतीलाल प्रजापत के माता पिता राजस्थान में थे।

परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी मुस्कान प्रजापत का मोबाइल चेक किया तो हमें उसकी कॉल रिकार्डिंग में यह पता चला वह फोन करके दबाव बनाकर आने को कह रही थी, और यह भी कहा कि यह बात तुम किसी को बताना मत की मैंने तुम्हे बुलाया है किन्तु यह बात लड़के द्वारा उसके भाई नवीन प्रजापत को यह बात बताई कि मैं इन्दौर आ रहा हूँ तब नवीन के द्वारा यह बात मुस्कान को बताया गया की भय्या आ रहे है तब मुस्कान ने फिर से अपने पति संजय को फोन लगाकर कहा कि मेरे मना करने पर भी तुमने अपने भाई को क्यों बताया अब तुम मत आओ तब संजय ने मुस्कान को कहा कि मेरे माता पिता भी घर पर नहीं है उन्हें पता चलेगा तो उन्हें क्या जवाब दूंगा। तब मुस्कान द्वारा कहा गया कि कोई भी बहाना बना लेना और दबाव बनाकर लड़के को इंदौर बुलाया गया।


परिजनों का आरोप है कि मृतक संजय को उसी की पत्नी मुस्कान ने जहर देकर मारा है। क्योंकि 2:30 बजे के लगभग मुस्कान आई जिसके हाथ में इलेक्ट्राल का पाउच था जो की ऊपर से मुडा हुआ था जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है। संजय की तबीयत खराब होने पर मुस्कान ने  पिता शांतिलाल एवं कजिन भाई रवि पिता रमेश प्रजापत को भी फोन लगाकर बुलाया और हम तीनो मेरे भतीजे को शांतिलाल एवं रवि के कहने पर बाठियां हॉस्पिटल 3:30 बजे के लगभग लेकर गए जहाँ डॉक्टर से रवि प्रजापत के द्वारा बात की गई और हॉस्पिटल के डॉक्टरो द्वारा एडमिशन समय में शाम 4:45 डाला तथा प्रिस्क्रिप्शन स्लिप में शाम 4:19 मिनट डाला जो की शंका में आता है। 


परिजनों के अनुसार संजय को एम्बुलेंस से शेल्बी हॉस्पिटल लेकर गए जबतक उसके पल्स 0 हो गये थे और हार्ट भी 20% काम कर रहा था तब वहां के डॉक्टर द्वारा यह कहा गया कि आपने बहुत ज्यादा समय बर्बाद कर दिया हम सिर्फ एक चान्स ले सकते है तब डॉक्टर द्वारा पूरी कोशिश की परन्तु वह नहीं बचा पाए और डॉक्टर द्वारा हमें यह भी कहा गया कि आप आपकी संतुष्टि के लिए पोस्ट मार्टम करवा सकते है, जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकता है। क्योंकि बांठियां हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा हमें पेट दर्द एवं हार्ट की प्रॉब्लम के बारे में बताया गया था इस कारण हमने पोस्ट मार्टम नहीं करवाया और दुसरे दिन हमने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।


परिजनों को 10 दिन बाद संजय की पत्नी मुस्कान का मोबाइल चेक करने पर बहुत सारे आपत्तिजनक फोटो उसके आशिक के साथ मिले एवं कई चेटिंग मिली तथा कॉल रिकार्डिंग भी मिली। जिसमे लड़के को धमकी देकर इंदौर बुलाना और दुसरे लडकों द्वारा धमकी देना जिससे हमें यह शंका हो रही है कि पुरे परिवार द्वारा षड्यंत्र पूर्वक तरीके से मेरे भतीजे संजय की हत्या की गई है।


<iframe frameborder="0" src="//www.youtube.com/embed/3mwz6luuDFY" width="640" height="360" class="note-video-clip"></iframe>

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow