सेकंड रेंडमाइजेशन में मतदान केंद्रों को आवंटित की गई ईवीएम

अनमोल संदेश, बैतूल
निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र मतदान के लिए आपके सहमत होने तक रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी, चुनाव आब्जर्वर प्रदीप ठाकुर ने यह बात मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी एवं दल प्रतिनिधि से ईव्हीएम के लिए रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान कही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सेकंड रेंडमाइजेशन के बारे में बताया कि इस प्रक्रिया में लॉटरी की तर्ज पर मतदान केंद्रों के लिए ईव्हीएम आवंटित की जाती है। प्रत्येक राउंड में ईव्हीएम मशीनों का क्रम बदलता रहता है। जिस राउंड पर दल प्रतिनिधि सहमति व्यक्त करते है, उसे लॉक कर दिया जाता है एवं आखिरी राउंड की सहमति के आधार पर ही ईव्हीएम आवंटित की जाती है।
इसमें राजनीतिक दल भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अनिल उईके एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों में भाजपा से बसंत माकोड़े, कैलाश धोटे, आईएनसी देवेन्द्र वाद्य, बसपा से वंदना भूमरकर, आप से शैलेष कुमार वाईकर, निर्दलीय रूपेश जावलकर, एवं दल प्रतिनिधि सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, सहायक कलेक्टर ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम मुलताई, एसडीएम घोड़ाडोंगरी एवं आमला, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, हरदा, टिमरनी एवं एसडीएम हरसूद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आवंटन की प्रक्रिया को क्रियान्वित किया
एनआईसी प्रमुख सुश्री रचना श्रीवास्तव द्वारा रेंडमाइजेशन की बिंदुवार एवं विधानसभा वार आवंटन की प्रक्रिया को क्रियान्वित किया गया। रेंडमाइजेशन की शुरुआत मुलताई के 296 पोलिंग स्टेशन के लिए ईवीएम मशीनों का आवंटन किया। इन 296 मतदान केन्द्रों में 28 शहरी, 268 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है।
इसके अलावा 81 क्रिटिकल, शेडो 3, पिंक मतदान केंद्र 05, आइडियल 05, दिव्यांग 01 एवं युवा 01 पोलिंग स्टेशन है। आमला के 276 पोलिंग स्टेशन के लिए ईवीएम मशीनों का आवंटन किया गया। आमला में 93 शहरी, 183 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र स्थित है, जिनमें 85 क्रिटिकल, शेडो 05, पिंक मतदान केन्द्र 05, आइडियल 05, दिव्यांग 01 एवं युवा 01 पोलिंग स्टेशन है।
बैतूल के 297 केंद्रों के लिए ईवीएम आवंटित
बैतूल के 297 पोलिंग स्टेशन के लिए ईव्हीएम मशीन आवंटित की गई। बैतूल में 103 शहरी, 194 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केन्द्र स्थित है। इनमें 79 क्रिटिकल, शेडो 3, पिंक मतदान केन्द्र 05, आइडियल 05, दिव्यांग 01 एवं युवा 01 पोलिंग स्टेशन है। घोड़ाडोंगरी में 365 पोलिंग स्टेशन के लिए ईव्हीएम मशीन आवंटित की गई। घोड़ाडोंगरी में 28 शहरी, 337 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केन्द्र स्थित है। इनमें 89 क्रिटिकल, शेडो 47, पिंक मतदान केन्द्र 05, आइडियल 05, दिव्यांग एवं युवाओं 01-01 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। भैंसदेही में 347 पोलिंग स्टेशन के लिए ईव्हीएम मशीन आवंटित की गई। भैंसदेही में 9 शहरी, 338 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केन्द्र स्थित है। इनमें 90 क्रिटिकल, शेडो 16, पिंक मतदान केन्द्र 05, आइडियल 05, दिव्यांग 01 एवं युवा 01 पोलिंग स्टेशन शामिल है।
टिमरनी में 243 मतदान केन्द्र के लिए 20 प्रतिशत आरक्षित ईव्हीएम के साथ 291 मशीन आवंटित की गई। हरदा में 274 मतदान केन्द्र के लिए 20 प्रतिशत आरक्षित ईव्हीएम के साथ 328 मशीन आवंटित की गई। हरसूद में 257 मतदान केन्द्र के लिए 20 प्रतिशत आरक्षित ईव्हीएम के साथ 308 मशीन आवंटित की गई।
Files
What's Your Reaction?






