फिर 24 ट्रेने कैंसिल ,यात्री परेशान...

छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर
दिया है…तीसरी रेल लाइन के काम के कारण 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियां प्रभावित
रहेंगी…इस बार ईस्ट कोस्ट रेलवे के
भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम होगा…
रद्द होने वाली गाड़ियां
20 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 अगस्त को पूरी से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23, 26 एवं 30 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21, 24 एवं 28 अगस्त को भुवनेश्वर से रवाना
होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 एवं 25 अगस्त को गाधीधाम से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 12993 गाधीधाम–पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 एवं 28 अगस्त को पूरी से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 27 अगस्त को बीकानेर से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 एवं 30 अगस्त को पूरी से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 अगस्त को जोधपुर से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 अगस्त को पूरी से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22, 24 एवं 29 अगस्त को अजमेर से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 20824 अजमेर–पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी l।
21, 24 एवं 28 अगस्त को पूरी से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 27 अगस्त को साईं नगर से रवाना
होने वाली गाडी संख्या 20858 साईंनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 एवं 25 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली
गाडी संख्या 20857 पुरी-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 अगस्त को इंदौर से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 अगस्त को पूरी से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 अगस्त को पूरी से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 अगस्त को बलसाड से रवाना होने
वाली गाडी संख्या 22909 बलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी...
Files
What's Your Reaction?






