ईडी कोर्ट में बोला- सीएम का घोटाले में अहम रोल

Apr 26, 2024 - 12:19
 0  1
ईडी कोर्ट में बोला- सीएम का घोटाले में अहम रोल

एजेंसी, नई दिल्ली

ईडी ने शराब नीति केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका का विरोध कर हलफनामा दायर  किया। हलफनामे में ईडी ने कहा कि कई बार समन पर भी एजेंसी के साथ सहयोग नहीं किया। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नौ बार समन मिलने के बावजूद केजरीवाल पूछताछ से बच रहे थे। उनके इसी रवैए से जांच अधिकारी को गिरफ्तारी की वजह मिली है। साथ ही जांच अधिकारी के पास मौजूद चीजों ने भी यह साबित करने में मदद की है कि वे दोषी हैं। केजरीवाल को किसी दुर्भावना या दूसरे कारणों से गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनकी गिरफ्तारी भी जांच का हिस्सा है।

तिहाड़ केजरीवाल का टॉर्चर हाउस 

आप नेता संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी व उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी। इसमें कहा कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के लिए टॉर्चर रूम बन गई है। सूत्रों से उन्हें पता चला है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) चौबीसे घंटे केजरीवाल पर नजर रख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने गत दिनों जेल में हुई लड़ाई को लेकर सीएम की हत्या की आशंका भी जताई।  ऐसा लग रहा है कोई बहुत बड़ा जासूस ष्टरू केजरीवाल की जासूसी कर रहा है। चि_ी में कहा गया कि केजरीवाल को 23 दिन तक इंसुलिन नहीं दी गई। दिल्ली के लोगों की सेवा करना क्या केजरीवल का अपराध है? उनसे ये व्यक्तिगत दुश्मनी क्यों? क्या आप विपक्ष के नेता की जान लेकर उसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे दुख है पीएमओ और एलजी की निगरानी में ये सब हो रहा है।

'केजरीवाल से दुश्मनी कैसी  कौन सी खुन्नस?: संजय

आप सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को  लिखकर तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार नजर रखे जाने का आरोप लगाया है। राज्यसभा के सांसद संजय सिंह ने पीएमओ और एलजी पर सीएम केजरीवाल की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा कि उनको सूत्रों से जानकारी मिली है कि ष्टरू केजरीवाल पर पीएमओ लगातार 24 घंटे नजर रख रहा है। संजय सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कोई बहुत बड़ा जासूस सीएम केजरीवाल की जासूसी कर रहा है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल को 23 दिन तक इन्सुलिन नहीं दी गई। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों की सेवा करना क्या ष्टरू केजरीवाल का अपराध हो गया? संजय सिंह ने सवाल उठाया कि आप लोग 24 घंटे ष्टरू केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं? ष्टरू केजरीवाल से यह व्यक्तिगत दुश्मनी क्यों? संजय सिंह ने पूछा कि क्या आप विपक्ष के नेता की जान लेकर उसे खत्म करना चाहते हैं? संजय सिंह ने कहा कि मुझे दुख है पीएमओ और एलजी की निगरानी में ये सब हो रहा है।

इससे कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी के बीच प्रस्तावित मुलाकात आखिरी समय में रद्द करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि 'यहां तक कि ब्रिटिश काल में भी इस तरह का व्यवहार देखने को नहीं मिलता था। सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और नगर शिक्षा मंत्री आतिशी को तिहाड़ में मुख्यमंत्री से मिलना था। सिंह ने कहा कि 'लेकिन आतिशी की बैठक की पुष्टि कल नहीं हुई। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुलाकात के लिए जेल प्रशासन से अनुरोध किया था, परंतु आखिरी समय में उनकी बैठक रद्द कर दी गई।Ó उन्होंने कहा कि 'उनकी मुलाकात रद्द होने के बाद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक को भारद्वाज के साथ जाना था, लेकिन आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्हें सूचित किया गया कि उनकी मुलाकात भी रद्द कर दी गई है। सिंह ने इस कदम के पीछे के कारणों पर सवाल उठाया और आशंका जताई कि भविष्य में केजरीवाल को अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow