मोदी की आंधी से विपक्ष धराशाई: सीएम डॉ. मोहन राहुल अपनी भाषा के लिए माफी मांगें: सीएम

Apr 26, 2024 - 12:15
 0  1
मोदी की आंधी से विपक्ष धराशाई: सीएम डॉ. मोहन   राहुल अपनी भाषा के लिए माफी मांगें: सीएम
अनमोल संदेश, इंदौर
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस की पूर्व विधायक चंद्रभागा किराड़े को दिलाई भाजपा की सदस्यता। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की देश में आंधी चल रही है, सभी विपक्षी दल धराशाई हो रहे हैं। कलेक्टर आफिस के विशाल पांडाल में सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी ने जिस तरह की भाषा कर रहे हैं, वह अच्छा नहीं है। उन्हें अपने कथन के लिए माफी मांगनी चाहिए। वह विरासत पर कर की बात करते हैं, तो सबसे पहले विरासत पर कर नेहरू-गांधी परिवार पर लगना चाहिए था। 
भारत में चुनाव लड़ते हैं और अमेरिका की बात है। भगवा हमारी आस्था का और संस्कृति का रंग है। यह हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं। विभाजन यह कर रहे हैं। हमें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जैसे मुस्लिम चाहिए जो देश को आगे बढ़ाएं, न कि देश का विभाजन करे। हर कार्यकर्ता अपने स्तर पर काम करे और मोदीजी को जीत दिलाने के लिए काम करे। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow