सामाजिक सरोकार के लिए मैनेजमेंट की छात्राओं का प्रयास

अनमोल संदेश, संत हिरदाराम नगर
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से भी अवगत कराया जाता है, जिससे कि वे एक जिम्मेदार एवं संवेदनशील नागरिक बन सकें। इसी श्रंखला में संस्थान के सी. ऐस. आर. क्लब के बैनर तले बी. बी. ए. की छात्राओं ने आँगनवाड़ी केंद्र बाल विकास परियोजना संत हिरदाराम नगर में जाकर वहां पढ़ रहे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को कपड़े, खिलौने एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया। इसका उद्देश्य छात्राओं को सामाजिक परिवेश से अवगत कराना एवं विभिन्न वंचित वर्गों के बारे में संवेदनशील बनाना था। छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपने घरों से लाकर कपड़े, खिलोनें, जूते एवं अन्य सामग्री एकत्रित की एवं सलीके से पैकिंग की थी। आँगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस पहल का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान संस्थान की मैनेजमेंट छात्राओं ने उन पहलुओं को देखा एवं महसूस किया, जो हमें अक्सर दिखाई नहीं देते। उन्होंने महसूस किया कि छोटे-छोटे प्रयासों से वे समाज के विभिन्न वर्गों में सार्थक परिवर्तन ला सकती हैं। इस पहल के लिए पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी जी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने सी. ऐस. आर. क्लब को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।