परेशानी: सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग से लगता है जाम

Apr 29, 2024 - 11:13
 0  1
परेशानी: सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग से लगता है जाम

अनमोल संदेश, संतनगर

मिनी मार्केट में पार्किंग सिस्टम बनाने की कोशिश थाना स्तर पर बदलाव के बाद बेमानी हो गई है। अब तो पुलिस को याद भी नहीं कि वाहनों को दायरे में रखने के लिए दोनों और पीली लाइन खींची गई थी। 

    हालात पुराने जैसे हो गए हैं। हर शाम ग्राहकों के वाहन से जाम लग रहा है। पीली लाइन को लेकर कार्रवाई न होने से अब दुकानदारों ने भी ग्राहकों से कहना छोड़ दिया है, अंदर को गाड़ी लगा लीजिए। संतनगर में आदर्श मार्ग के मिनी मार्केट रोड पर वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग के लिए पुलिस ने पीली लाइन सिस्टम जनवरी 2023 में लागू किया था। व्यापारियों से 200-200 रूपये लेकर रोड के दोनों ओर पीली लाइन खींची गई थी, उसके अंदर ही वाहन खड़ा करने की इजाजत थीं, जिससे जाम के हालातों में बदलाव आया है था। कहा गया था, मिनी मार्केट से पीली लाइन खींचने की शुरूआत की गई है।

रविवार को  बढ़ जाती है वाहनों की संख्या

एक अनुमान के अनुसार रविवार को संतनगर में भोपाल, होशंगाबाद, आष्टा, सीहोर, विदिशा व अन्य शहरों से व्यापारी खरीदारी के लिए आते हैं। बहुत से व्यापारी अपने साथ लाए वाहनों में ही माल भी ले जाते हैं। दुकान के सामने वाहन खड़ी करने की वजह माल साथ में ले जाना है। पार्किंग में वाहन खड़ा कर आने में समय खराब होता है। रविवार ऐसा दिन होता है, जिस दिन सप्ताहभर की ग्राहकी एक दिन में होती है।चार पहिया वाहन भी खड़े हो रहे

तय किया गया था कि पीली लाइन के दायरे में केवल दो पहिया वाहन खड़े होंगे। लेकिन चार पहिया वाहनों की पार्किंग की देखी जा रही है। दो पहिया वाहन दोनों ओर खड़े हो रहे हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow