गोवर्धन पूजा का राज्यस्तरीय कार्यक्रम, सीएम हुए शामिल

Nov 2, 2024 - 15:01
 0  1
गोवर्धन पूजा का राज्यस्तरीय कार्यक्रम, सीएम हुए शामिल

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आज रवींद्र भवन में गोवर्धन पूजा का राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । गोवर्धन पर्व के सांस्कृतिक और  आर्थिक महत्व पर केन्द्रित इस आयोजन में गोसंस्कृति, परिवेश के प्रदर्शन और स्वास्थ्य आधारित लाभों पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई । प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पंचगव्य उत्पाद, गोशिल्प उत्पाद, कृषि आधारित उत्पाद और दैनिक उपयोग के उत्पाद के आर्थिक महत्व को प्रदर्शित किया.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा की सच्चे अर्थों में किसानों की दिवाली गोवर्धन पूजा के साथ ही मनती है.गाँव की संस्कृति गाय की संस्कृति का अनुभव ही अलग है.वेदो की माध्यम से भी हमे यह शिक्षा मिलती है माँ और गाय हमेशा ही पूज्यनीय है। 

सीएम बोले की भारत की देशी नस्ल गाय सबसे बेहतर है.डॉ यादव ने कहा की मेरे घर के अंदर का अनुभव बता रहा हूँ..मेरे घर मे मालवी गाय थी, उससे कभी भी दूध निकाल लो.सीएम ने कहा की  गौ वंश में हम तीससे नंबर पर हैं.आने वाले समय में हम नंबर वन पर आएंगे संकल्प कर रहे हैं.दूध उत्पादन पर भी हम बोनस से रहे है.गौ पालको के लिए हम योजनाएं लाये है.जिन्होंने गाय का शुद्ध घी खाया है, वो कम बीमार कम होता है.लक्ष्मी पूजा बिना कमल के फूल के बिना कैसे हो सकती है.सीएम बोले की अर्थव्यवस्था के मामले में अगले साल हम जापान को पीछे छोड़ देंगे. मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा की 590 करोड़ का प्रावधान हमने पशुपालन विभाग के लिए किया है. उन्होंने कहा आयुर्वेद की दबाई गाय के घी के बिना होती नहीं है कोविड के बाद भारत के आयुर्वेद के प्रति दूसरे देशों का नजरिया बदला है लक्ष्मीजी के हाथ में कमल का फूल है.2027 से पहले हम दुनिया में तीसरे नम्बर के देश होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा की हर नगरीय निकाय में खुलेगी गौशाला 5 हजार से 10 हजार क्षमता वाली गौशाला खोलेगी गाय अब कांजी हाउस में नहीं रहेगी। 

कांजी हाउस जेल है हमारी गाय माता कांजी हाउस में नहीं रहेगी. सीएम ने बतया की मप्र में गौ एम्बुलेंस चल रही है. वही गौकशी मामले में 7 साल की सजा होगी.गौपालकों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे 20 रुपए प्रति गाय मिलने वाला अनुदान 40 रुपए प्रति गाय किया गया है.इससे पहले गौवर्धन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री लखन पटेलने  मुख्यमन्त्री से माँग की गौशाला में बिजली की समस्या से निपटने के लिए सोलर का इस्तेमाल किया जाए.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow