भोपाल के आईएसबीटी से हटाया अतिक्रमण, गन्ने की चरखी, चाय-पान ठेले हटाए वाहन रिपेयरिंग दुकान से सामान जब्त

May 16, 2024 - 12:25
 0  0
भोपाल के आईएसबीटी से हटाया अतिक्रमण, गन्ने की चरखी, चाय-पान ठेले हटाए वाहन रिपेयरिंग दुकान से सामान जब्त

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड पर बुधवार को नगर निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। गन्ने की रखी, चाय और पान के ठेले हटाए गए, तो वाहन रिपेयरिंग दुकानों से सामान जब्त किया गया।

 कार्रवाई का विरोध भी हुआ, लेकिन सख्ती के चलते दुकानदारों की एक न चली। मंगलवार को भी निगम ने कार्रवाई की थी, जबकि बुधवार दोपहर में भी कार्रवाई के लिए मैदान में उतर गई। बस स्टैंड परिसर एवं सडक़ किनारे अतिक्रमण होने और जाम की स्थिति बनने के कारण राहगीरों को खासी परेशानी हो रही थी। ऐसे में बुधवार को अतिक्रमण और बीसीएलएल अधिकारियों की टीम फिर से मैदान में उतरी और कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आईएसबीटी के आसपास स्थिति सभी वेंडर्स को समझाइश दी गई कि वे प्राइवेट पार्किंग में ही अपनी गाडिय़ां खड़ी करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow