नगर निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

सांची पार्लर, काउंटर, ठेले, फोल्डिंग टेबिल, माइक आदि जब्त किए
अनमोल संदेश, भोपाल
नगर निगम द्वारा सडक़ों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए सडक़ों, फुटपाथों व अन्य स्थानों पर अवैध रूप से दुकाने, ठेले, गुमठी, पान पार्लर लगाकर अतिक्रमण करने और अवैध रूप से किए गए शेड, चबूतरे, छप्पर, लोहे के जीने के निर्माण आदि को हटाया और सांची पार्लर, काउंटर, छत ठेले, फोल्डिंग टेबिल, माइक, छतरी, कांटा आदि सामान जब्त किया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को करोंद, पीपल चौराहा, छोला, निशातपुरा, न्यू मार्केट, सेकण्ड स्टॉप, कोलार तिराहा, गुफा मंदिर, डी.आई.जी बंगला, दानापानी रोड, इतवारा, मछली बाजार, इण्डस टाउन, सीआई कालोनी, आराधना नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, नेहरू नगर, आई.एस.बी.टी, बाग मुगालिया, लहारपुर, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, पीजीबीटी कॉलेज, गांधी नगर, एयरपोर्ट रोड, सेफिया कॉलेज, बोर्ड ऑफिस चौराहा, बरखेड़ी, सरदार मोहल्ला, कोलार सर्वधर्म पुलिया आदि क्षेत्रों में सडक़ों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों व अवैध रूप से किए गए निर्माण आदि को हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने अनेक स्थानों पर दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया। निगम अमले ने कोलार रोड सी.आई. तिराहे से 01 सांची पार्लर व 01 काउंटर जप्त किया साथ ही अन्य क्षेत्रों से 09 छत ठेले, 03 सादे ठेले, 02 फोल्डिंग टेबिल, 03 माईक, 01 छतरी, 01 कांटा जब्त किया। निगम अमले ने इतवारा मछली बाजार क्षेत्र में 01 अवैध रूप से बना शेड, इण्डस टाउन क्षेत्र में मकानों के बाहर अवैध रूप से बने 04 चबूतरे, बाग मुगालिया 80 फिट रोड व लहारपुर क्षेत्र में अवैध रूप से बने 09 छप्परों को तथा एयरपोर्ट रोड पर सडक़ किनारे लगाए गए लोहे के जीने को भी हटाने की कार्यवाही की।
Files
What's Your Reaction?






