इंडिया गठबंधन ने हाथ मिलाकर लिया कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प

अनमोल संदेश, गुना
जिले में गठित इंडिया गठबंधन ने सोमवार से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेन्द्रसिंह यादव के पक्ष में प्रचार को तेज कर दिया है। गठबंधन का रथ कांग्रेस कार्यालय से रवाना हुआ। जिसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नूरू उल हसन नूर एवं महावीर पांडया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कांग्रेस के आलोक नायक सहित गठबंधन के सभी दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रचार रथ को रवाना करने से पहले कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपना संबोधन भी दिया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नूर उल हसन नूर ने कहा कि यह अभूतपूर्व अवसर है। सभी पार्टियों के एक साथ आने का और सभी पार्टियां एक साथ इस बात के लिए दृढ़निश्चय किए हुए कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी की विजय होना चाहिए और निश्चित रूप से विजय होगी। सीपीएम से का. विष्णु शर्मा ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि यह किसी पार्टी के चुनाव का सवाल नहीं है और न ही सत्ता परिवर्तन का सवाल है। हमारे देश में ऐसी विचार धारा शासन कर रही है, जिसने न सिर्फ लोगों के जीवन को बदतर बनाया है कि बल्कि हमारा देश हमारा संविधान भी खतरे में है। सीपीआई के का. एड. मनोहर मिरोठा ने कहा कि आउटपुट पॉजीटिव आ रहा है और यह किसी नेता से नहीं, जनता से आ रहा है। जनता कह रही है कि इस बार भी हमें 2019 को दोहराना है। आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि देशभर में तानाशाही का जो शासन चल रहा है, निश्चित रूप से वो तो राम की बात कर रहे हैं, हमें तो खुद ही राम बनकर इन रावणों का, राक्षसों का संहार करना है। समाजवादी पार्टी के सुल्तान सिह यादव ने कहा कि हमें बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है, जनता में अंडर करंट है। जनता तक अपना विचार पहुंचा दें। कांग्रेस के हरिशंकर विजयवर्गीय ने कहा कि इस समय देश को बचाने की लोकतंत्र को बचाने की घड़ी है। 7 तारीख को पूरी ताकत से मतदान कराएं।
Files
What's Your Reaction?






