प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद पहुंचे महाकाल के दर्शन करने

उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद पहुंचे। मंदिर में उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म 'फतेह' की शुरुआत करने के पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। आज फिल्म के प्रमोशन के पहले महाकाल के दर्शन कर फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा है।
सोनू सूद ने कहा कि जब तक इंसानियत के लिए काम करते रहेंगे, तब तक यह सवाल नहीं उठेगा कि आप किस धर्म या जाति से हैं।
एक्टर सोनू सूद ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर देहरी से भगवान महाकाल का पूजन कर दर्शन किए। दर्शन के बाद मंदिर परिसर के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए सोनू सूद ने कहा, 'मैं अपनी फिल्म 'फतेह' की शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन से ही की थी। आज एक महीना बाकी है फिल्म के रिलीज होने में, 10 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी।
आज फिल्म का प्रमोशन होना है, इसके लिए सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं, उनके आशीर्वाद के बाद प्रमोशन शुरू करूंगा।" उन्होंने कहा कि "बाबा महाकाल से यही दुआ मांगी है कि फिल्म 'फतेह' की फतेह जरूर हो।'
सोनू सूद ने फिल्म की विषय वस्तु को लेकर बताया कि कोरोना काल के दौरान जब वह लोगों की मदद कर रहे थे, तब बहुत लोगों के साथ साइबर क्राइम हो रहा था। बैंकों से पैसे निकाल लिए जाते थे और फेक लोन बनाए जाते थे। इस सब्जेक्ट को उठाकर फिल्म 'फतेह' बनाई गई है। यह फिल्म आम जनता की है।
धर्म को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा मानता हूं कि देश में सबके लिए जगह है। हिंदू राष्ट्र होना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि हमें अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म से हैं, किस जाति के हैं। जब तक इंसानियत के लिए काम करते रहेंगे, तब तक यह सवाल नहीं उठेगा कि आप किस धर्म या जाति से हैं। मुझे लगता है कि हमारा देश और इंसानियत हमेशा बरकरार रहेगी।'
Files
What's Your Reaction?






