सारंगगढ़ में भीम आर्मी का हल्लाबोल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला
भीम आर्मी द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर ग्राम हरदी से शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली
गई…यह रैली ग्राम हरदी से जिला कलेक्ट्रेट तक
निकाली गई…इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ
जमकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर के नाम पर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा…
दरअसल सारंगढ़ भीम आर्मी ने तीन प्रमुख मांगो को लेकर आक्रोश रैली
निकाली...जिसमे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय से जुड़े तीनों मार्गों सारंगढ़ से
रायगढ़ रोड, सारंगढ़ से
बिलासपुर रोड, सारंगढ़ से
रायपुर रोड के जर्जर खस्ताहाल स्थिति को तत्काल प्रभाव से सुधारने, दूसरा सड़कों में
घूम रहे मविशियों को गौठनों में रखने का आदेश जारी करने..तीसरा सारंगढ़ बिलाईगढ़
जिला अंतर्गत लगभग 462 अंशकालीन स्कूल सफाई
कर्मचारियों को उनके कलेक्टरदर वेतन एवं आज पर्यंत तक रुके हुए कुल वेतन राशि को
उनके बैंक खाते में भुगतान करके करवाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम पर डिप्टी
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया...वही मांग पूरी नही होने पर भीमआर्मी के कार्यकर्ताओं
ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने की बात कही...