छग में बारिश का अलर्ट,इन जिलों में हो रही बारिश

छत्तीसगढ़ में एक बार
फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है...रायपुर बिलासपुर समेत कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है...गुरुवार
को भी बिलासपुर कवर्धा लोरमी में बारिश से लोगों को हलकान होना पड़ा...मौसम विभाग
में आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है... सरगुजा संभाग और
बस्तर संभाग में तेज बारिश हो सकती है...तो वहीं गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, और कबीरधाम जिले में ऑरेंज
अलर्ट जारी किया गया है...यहां एक दो जगहों पर भारी से अति बारिश और आकाशीय बिजली
गिरने की संभावना है...इसके अलावा रायपुर, दुर्ग, बालोद ,राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायगढ़ जिले में यलो अलर्ट जारी
किया गया है...
Files
What's Your Reaction?






