Maharashtra Chunav: अमरावती में चुनाव आयोग ने चेक किया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर

Maharashtra Chunav: अमरावती में चुनाव आयोग ने चेक किया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर

अमरावती : महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. इसे देखते हुए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारक जमीन पर उतरकर वोटर्स के पास अपने एजेंडे को पहुंचाने में जुटे हैं. चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह से साफ और स्‍वच्‍छ हो इसे सुनिश्चित कराने के लिए इलेक्‍शन कमीशन की टीम भी लगातार एक्टिव है. इसी सिलसिले में चुनाव आयोग की टीम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्‍टर की जांच की है. आयोग की टीम शनिवार को हेलीपैड पर पहुंची हेलीकॉप्‍टर की जांच की. इससे पहले उद्धव ठाकरे, सीएम एकनाथ शिंदे, अमित शाह जैसे दिग्‍गज नेताओं के हेलीकॉप्‍टर की भी जांच की गई थी.


महाराष्‍ट्र चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. चुनाव को साफ और स्‍वच्‍छ तरीके से संपन्‍न कराने के लिए इलेक्‍शन कमीशन की टीम लगातार काम कर रही है. दूसरी तरफ, कांग्रेस के दिग्‍गज नेता राहुल गांधी शनिवार को चुनाव प्रचार करने के लिए अमरावती पहुंचे थे. उनका हेलीकॉप्‍टर लैंड करते ही वहां पहले से मौजूद चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन का काम शुरू कर दिया. बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग कई दिग्‍गज नेताओं के हेलीकॉप्‍टर की जांच कर चुका है.


चुनाव आयोग की टीम शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्‍टर की भी जांच कर चुकी है. इसको लेकर काफी बवाल भी मचा था. हालांकि, इसके बाद इलेक्‍शन कमीशन ने अमित शाह और मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्‍टर की भी जांच की गई. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री शिंदे के हेलीकॉप्‍टर की दोबारा शनिवार 16 नवंबर को भी जांच की गई. बता दें कि चुनावों को निष्‍पक्ष और साफ-सुथरे तरीके से संपन्‍न कराने की जिम्‍मेदारी चुनाव आयोग की होती है. इसके लिए आयोग की तरफ से सभी तरह के जरूरी कदम उठाए जाते हैं.

Files