राजस्थान में गांव वालों के सामने पत्नी को निर्वस्त्र घुमाया, सीएम बोले- पीड़िता को सरकारी नौकरी और 10 लाख देंगे

राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पीड़िता से मुलाकात की...करीब 20 मिनट तक पीड़िता के साथ सीएम ने बातचीत की...इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी साथ थे...सीएम ने पीड़िता को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की...घटना 31 अगस्त की है…शुक्रवार को VIDEO वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ…सीएम गहलोत दोपहर 1.15 बजे प्रतापगढ़ में बने हेलीपैड पहुंचे...इसके बाद वे सड़क मार्ग से 8 किलोमीटर दूर गेस्ट हाउस पहुंचे...यहां सीएम ने पीड़िता से मुलाकात की...धरियावद गेस्ट हाउस में पीड़िता से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा- ये बहुत दुखद घटना है...मैंने रात को ही पुलिस महानिदेशक को, एडीजी क्राइम को मौके पर भेज दिया था...गांव में सूचना की सुविधा ना होने के बावजूद क्षेत्र के एमएलए, एसएचओ और एसपी ने गंभीरता से काम किया है...मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है...बीजेपी इस घटना की मणिपुर की घटना से तुलना कर आरोपियों की मदद कर रही है...केस की गंभीरता को कम कर रहे हैं, जिन्होंने अपराध किया है उनके हौसले बुलंद कर रहे हैं कि ये सब होता रहता है...ये उनकी मंशा है...।
महिला चीखी चिल्लाई, किसी ने नहीं की मदद
जानकारी
के अनुसार, शादी के छह महीने बाद महिला पड़ोस के गांव ऊपला कोटा
के एक युवक के साथ चली गई थी...महिला साल भर बाद 30 अगस्त को जब युवक
के साथ वापस लौटी, तो उसके ससुराल वाले उसे जबरन अपने गांव पहाड़ा ले आए...इसके
बाद पति ने गांव वालों के सामने ही उसके कपड़े उतारे और निर्वस्त्र कर घुमाया, इस
दौरान गांव के कई लोग सिर्फ देखते रहे और वीडियो बनाते रहे...लेकिन किसी ने
पति को रोका नहीं...।