आदित्य L1 मिशन लॉन्च

Sep 2, 2023 - 06:34
 0  1
आदित्य L1 मिशन लॉन्च

चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कामयाब लैंडिंग के दसवें दिन ISRO ने शनिवार को आदित्य L1 मिशन लॉन्च कियायह मिशन सूर्य की स्टडी करेगा शनिवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से आदित्य L1 को लॉन्च किया गया PSLV चार स्टेज वाला रॉकेट है

आदित्य L1 को रॉकेट पृथ्वी की निचली कक्षा में छोड़ेगाकरीब 63 मिनट 19 सेकेंड बाद स्पेसक्राफ्ट 235 x 19500 Km की ऑर्बिट में पहुंच जाएगाआदित्य स्पेसक्राफ्ट करीब 4 महीने बाद लैगरेंज पॉइंट-1 (L1) तक पहुंचेगाइस पॉइंट पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता, जिसके चलते यहां से सूरज की स्टडी आसानी से की जा सकती है​इस मिशन की अनुमानित लागत 378 करोड़ रुपए है

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow