आदित्य L1 मिशन लॉन्च

चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कामयाब लैंडिंग के दसवें दिन ISRO ने शनिवार को आदित्य L1 मिशन लॉन्च किया…यह मिशन सूर्य की स्टडी करेगा… शनिवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर
से आदित्य L1 को लॉन्च किया गया… PSLV चार स्टेज वाला रॉकेट है…
आदित्य L1 को रॉकेट पृथ्वी की निचली कक्षा में छोड़ेगा…करीब 63 मिनट 19 सेकेंड बाद स्पेसक्राफ्ट 235 x 19500 Km की ऑर्बिट में
पहुंच जाएगा…आदित्य
स्पेसक्राफ्ट करीब 4 महीने बाद लैगरेंज पॉइंट-1 (L1) तक पहुंचेगा…इस पॉइंट पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता, जिसके चलते यहां से सूरज की स्टडी आसानी से की जा सकती है…इस मिशन की अनुमानित लागत 378 करोड़ रुपए है…
Files
What's Your Reaction?






