PM मोदी ने 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया शुभारंभ

Oct 29, 2024 - 14:19
 0  1
PM मोदी ने 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया शुभारंभ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर देशभर में 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स उद्घाटन किया। वे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में पहुंचे।

इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कवरेज को विस्तार दिया गया। इसके तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा।

इसके साथ ही साथ वे ऋषिकेश AIIMS से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी की शुरुआत भी की। पीएम कई राज्यों में अलग-अलग स्वास्थ्य सेवाएं भी वर्चुअली लॉन्चिंग की।

दिल्ली-बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगी, बोले- राजनीतिक स्वार्थ सेवा करने नहीं दे रहा पीएम ने इस दौरान दिल्ली-बंगाल में योजना के लागू न होने पर माफी मांगी। पीएम बोले- 'मैं दिल्ली और बंगाल के 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। क्षमा मांगता हूं कि मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है। लेकिन मैं सहायता नहीं कर पाऊंगा। कारण- दिल्ली और बंगाल की सरकार वो इस योजना से जुड़ नहीं रही है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों के साथ नहीं है। ये मानवता के किसी पैमाने पर खरी उतरने वाली प्रवृत्ति नहीं है। माफी मांगता हूं कि देशवासियों की सेवा कर पा रहा हूं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ की प्रवृत्ति दिल्ली-बंगाल में सेवा नहीं करने दे रही। मेरे दिल में कितना दर्द होता होगा, मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा।'


मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया। इंदौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। पीएम में 3.78 करोड़ की लागत से बने इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला भी रखी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow