सरगुजा में सीएम भूपेश की भेंट मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल सरगुजा दौरे पर रहेंगे…जहां वह भेंट मुलाकात युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर संभाग भर के करीब 8 हजार युवाओं से संवाद करेंगे... इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं का बड़ा समूह मुख्यमंत्री से सीधे बात बात कर अपने मन की बात अपनी समस्याओं के बारे में बात करेंगे... सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भेंट मुलाकात युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह है...जहां सीधे मुख्यमंत्री से युवा वर्ग बात करेंगे युवा वर्ग के लिए यह बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म माना जा रहा है... जहां वह अपने मन की बात रख सकेंगे जिसे लेकर जिला प्रशासन लगभग तैयारियां पूरी कर चुकी है... कार्यक्रम के संबंध में बताते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप सरगुजा संभाग को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज की सौगात मिलेगी... इस प्रकार कुल 3 शासकीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे जिसके बाद वे राजनैतिक कार्यक्रम संकल्प शिविर में शामिल होंगे... इस संकल्प शिविर के माध्यम से सरगुजा संभाग की 14 सीटों के लिए मुख्यमंत्री कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे…
Files
What's Your Reaction?






