छग बीजेपी की पहली सूची, भूपेश के खिलाफ चुनाव लड़ेगा ये नेता...

छत्तीसगढ़
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21
उम्मीदवारों के साथ में पहली लिस्ट जारी कर दी है..बीजेपी ने 21
में से 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है... दुर्ग जिले पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं...दूसरी तरफ उन्हीं के भतीजे विजय बघेल बीजेपी से सांसद हैं...जिन्हें बीजेपी ने पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है...दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं...बतदें,
भूपेश बघेल के मुख़्यमंत्री बनने के बाद पाटन विधानसभा हाई
प्रोफाइल सीट बन गया था....
Files
What's Your Reaction?






