मध्यप्रदेश विधानसभा में हेमंत कटारे ने बीजेपी विधायकों को खूब खरी-खोटी सुनाने लगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा में हेमंत कटारे ने बीजेपी विधायकों को खूब खरी-खोटी सुनाने लगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष बनाए गए नरेंद्र सिंह तोमर के पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित सदन की कार्रवाई में अचानक उपनेता हेमंत कटारे बीजेपी विधायकों को खूब खरी-खोटी सुनाने लगे. ये देख नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी उनको कुछ समझाया और उसके बाद हेमंत कटारे के तीखे बाण बीजेपी विधायकों पर शुरू हो गए हैं. काफी देर बाद मामला समझ आया कि आखिर विधानसभा में उपनेता और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे आखिर बीजेपी विधायकों पर क्यों इतने नाराज हुए
इसके बाद कांग्रेस विधायक और विधानसभा में उपनेता बनाए गए हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी विधायकों का यह व्यवहार ठीक नहीं है. हेमंत कटारे ने कहा कि उनको उम्मीद थी कि इस मामले में सबसे पहला धन्यवाद शिवराज सिंह चौहान की तरफ से आएगा लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं कहा. अन्य बीजेपी विधायकों ने भी कांग्रेस के समर्थन पर कोई धन्यवाद नहीं दिया, यह व्यवहार ठीक नहीं है.
हेमंत कटारे ने कहा कि वे इस मामले में प्रहलाद पटेल की तारीफ करेंगे, क्योंकि सीएम मोहन यादव के बाद वे इकलौते बीजेपी विधायक हैं, जिन्होंने बड़ा दिल दिखाया. वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार की तारीफ करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष से ही सीख लेते, नेता प्रतिपक्ष ने तो सभी बीजेपी विधायकों को इस मामले के लिए धन्यवाद दिया है.
Files
What's Your Reaction?






