पूर्व छात्र सम्मेलन में उच्च शिक्षा मंत्री ने लगाई उठक बैठक स्कूली दिनों को किया याद

Feb 4, 2025 - 20:49
 0  1
पूर्व छात्र सम्मेलन में उच्च शिक्षा मंत्री ने लगाई उठक बैठक स्कूली दिनों को किया याद

शाजापुर : शाजापुर जिले के शुजालपुर के सीएम राइज स्कूल में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक अनोखे तरीके से स्कूली दिनों को याद किया। उन्होंने उठक-बैठक लगाकर और क्लासरूम में टेबल बजाकर गाने गाकर अपने स्कूली दिनों को याद किया।इस अवसर पर अलग-अलग शहरों से आए पूर्व छात्रों ने भी भाग लिया, जिनमें उद्योगपति, शिक्षक और सेवानिवृत कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने भी कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और गाने गाए। ये स्कूल शुजालपुर का पहला हाई स्कूल है, जिसकी स्थापना 1931 में श्री राम मंदिर के पीछे हुई थी। इसे लाल स्कूल के नाम से जाना जाता है। 1957 में वर्तमान सीएम राइज स्कूल भवन में कक्षाएं शुरू हुईं।कार्यक्रम में 67 साल बाद स्कूल आने वाले पूर्व छात्र भी शामिल हुए। 85 वर्षीय बुजुर्ग छात्र भी लकड़ी का सहारा लेकर अपने पुराने साथियों से मिलने पहुंचे। प्रोफेसर एमआर नालमें ने 1951 की यादें साझा करते हुए बताया कि उनकी हाईस्कूल क्लास में महज 19 छात्र थे और उस समय सेकंड डिविजन में पास होना भी बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी।

पूर्व छात्र राम शर्मा, जो 1 जनवरी 1957 को यहां के छात्र बने थे, उन्होंने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं और वे खुद यहां छात्र और शिक्षक दोनों रहे हैं। सभी ने अपने शिक्षकों को याद करते हुए 'अमर रहे' के नारे लगाए, सेल्फी लीं और ग्रुप फोटो खिंचवाए।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow