सात से शुरू होगा आवास ऋण एवं सूर्य घर ऋण एक्स्पो
पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय भोपाल ने भोपाल हाट में
अनमोल संदेश, भोपाल
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा देश भर में 150 से अधिक शहरों में आवास एवं सूर्य घर ऋण एक्स्पो का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पंजाब नेशनल बैंक अंचल कार्यालय भोपाल के तत्वावधान में मंडल कार्यालय भोपाल ने 07 एवं 08 फरवरी को भोपाल हाट, अरेरा हिल्स, डीबी मॉल के पास, भोपाल में आवास एवं सूर्य घर (सोलर रूफटॉप) ऋण एक्स्पो का आयोजन किया जा रहा है।
इस एक्स्पो में भोपाल के स्थानीय प्रतिष्ठित बिल्डर्स, आर्किटेक्ट, सोलर रूफटॉप विके्रता, रियल इस्टेट डीलर एजेंट उपस्थित रहेंगे। पीएनबी एक्स्पो में इच्छुक आम जनता के लिए मकान बनाने के लिए आवास ऋण एवं घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पेनल लगाने के लिए सूर्य घर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह एक्स्पो आयोजित किया जा रहा है। इसमें आकर्षक ब्याज दर, आसान प्रक्रिया एवं न्यूनतम दस्तावेज के साथ ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि ग्राहकों को उनके सपनों का घर खरीदने और सोलर पेनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किया जा सके। मंडल प्रमुख मनोज ढींगरा ने बताया है कि इस एक्स्पो के माध्यम से ग्राहक आसानी से आवास एवं सोलर रू$फटाप ऋण से संबन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपनी समस्या के लिए बिल्डर्स, आर्किटेक्ट एवं सोलर रूफटॉप विक्रेता के साथ विशेष परामर्श प्राप्त कर सकते है। आवास ऋण 8.40 प्रतिशत ब्याज दर और सूर्य घर योजना के तहत घर की छत पर सोलर पेनल के लिए ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है जिस पर सरकार द्वारा अधिकतम 78000 रूपये की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है । एक्स्पो के दौरान इस तरह के ऋणों को तत्काल सैद्धांतिक स्वीकृति दी जाएगी तथा विशेष ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी। इस एक्स्पो में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और ऋण विशेषज्ञ मौके पर ही ऋण से जुड़ी ओपचारिकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे। अधिक जानकारी के लिए पंजाब नैशनल बैंक की नजदीकी शाखा में भी संपर्क किया जा सकता है।
Files
What's Your Reaction?






