बमोरी क्षेत्र की घटना, बिजली गिरी, गोवंश की मौत

गुना। जिले में पिछले तीन दिनों से आए मौसम में बदलाव आया है। कभी तेज धूप खिल रही है तो कभी बादल छा रहे हैं। बीच-बीच में हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिल रही है। ऐसे में गर्मी व उमस के डबल डोज ने लोगों को परेशान कर रखा है। इसी बीच रविवार को सुबह बमोरी क्षेत्र के मुंदोल गांव में बिजली गिरने से एक गोवंश की मौत हो गई।
बमोरी के मुंदोल गांव सुबह 7 बजे के लगभग हल्के बारिश के छींटे आए और नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे नीम की शाखाएं टूट गईं और पेड़ के नीचे खड़ा एक गाय का बछड़ा भी बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Files
What's Your Reaction?






