सनी 7 ने टर्फ क्रिकेट लीग की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, हीट 7 रही उपविजेता, 4 दिन के आयोजन में 16 टीमों ने 32 मैच खेले

अनमोल संदेश, संतनगर
सिंधी मेला समिति द्वारा भोपाल में पहली बार आयोजित खेल आयोजन टर्फ क्रिकेट लीग 2024 का आयोजन क्लब 7, टर्फ एंड कैफे में 9 से 12 मई तक आयोजित किया गया। समिति ने पिछले 28 सालों से निरंतर सांस्कृतिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम करने के बाद पहली बार एक खेल आयोजन किया गया जो अति रोमांचपूर्वक रहा। 4 दिन के आयोजन में 16 टीमों ने कुल 32 मैच खेले गए, जिसमें टीसीएल 2024 के विजेता टीम रही सनी 7, जिन्होंने सनी मनवानी की कप्तानी में 51000 रुपए की पुरस्कार राशि जीती और उपविजेता रहे हीट 7, जिन्होंने श्लोक ग्वालानी की कप्तानी में 21000 रुपए की पुरस्कार राशि जीती। अंतिम दिन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं पश्चिम दक्षिण के विधायक भगवान दास सबनानी आए। अंतिम दिन पर चारों दिन के मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संयोजन कपिल भाटिया, राम आसुदनी, जितेश दिनानी, जीतू आसवानी, रितेश भोजवानी ने अध्यक्ष मनीष दरयानी एवं महासचिव नरेश तलरेजा के नेतृत्व में किया। गौरतलब है कि सिन्धी मेला समिति द्वारा आयोजित इस क्रिकेट के महासंग्राम में लगभग 130 खिलाडिय़ों ने खेला और सारे के सारे खिलाड़ी सिन्धी भाषी थे।
Files
What's Your Reaction?






