अंतरिक्ष से आई खुशखबरी!

सर्य का अध्ययन
करने अंतरिक्ष में भेजे गए इसरो के सूर्य मिशन आदित्य L1 ने साइंटिफिक डेटा कलेक्ट करना शुरू कर दिया है...इसरो के
मुताबिक स्पेसक्राफ्ट पर लगे सुप्रा थर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर
यानी STEPS इंस्ट्रूमेंट को 10 सिंतबर को पृथ्वी
से 50,000 किलोमीटर दूर एक्टिवेट किया गया था...डेटा की मदद से
सूर्य पर उठने वाले तूफान और अंतरिक्ष के मौसम के बारे में जानकारी मिलेगी...बता
दे कि आदित्य L1 को 2 सितंबर को सुबह 11.50
बजे
PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस
सेंटर से लॉन्च किया गया था...लॉन्चिंग
के 63 मिनट 19 सेकेंड
बाद स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी की 235 Km x 19500 Km की
कक्षा में स्थापित कर दिया था...इसके
बाद 4 बार स्पेसक्राप्ट के थ्रस्टर फायर कर
उसकी ऑर्बिट बढ़ाई गई थी...।
Files
What's Your Reaction?






