नोटों के बंडल के साथ कांग्रेस का गरीब विधायक

छत्तीसगढ़
के चंद्रपुर विधानसभा के विधायक
रामकुमार यादव एक वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें वह नोटों के बंडल के साथ दिख
रहे हैं...बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है...बीजेपी
प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा-
कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या
वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिये CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी? या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी? कांग्रेसियों ने पिछले साल
कोयला चोरी का वीडियो पोस्ट करने पर चौधरी पर केस दर्ज कराया था...
इधर वीडियो की सफाई में रामकुमार
यादव अजीबों गरीब बयान दे रहे हैं...तो कांग्रेस भी विधायक के बचाव में दिखाई दे
रही है...साथ ही विधायक को गरीब-बेचारा बताने की कोशिश कर रही है...
Files
What's Your Reaction?






