मोदी के दौरों पर अमरजीत भगत बोले-

छत्तीसगढ़ में विधानसभा
चुनाव 2023 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है…ठीक वैसे-वैसे
पूरें छत्तीसगढ़ सहित खासकर सरगुजा में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रहीं है…बीजेपी को छत्तीसगढ़ की सत्ता वापस दिलाने के
लिए एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के अलग~अलग संभागों का दौरा कर रहें है..वहीं प्रदेश के खाद्य मंत्री और कांग्रेस के
कद्दावर नेता अमरजीत भगत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है…भगत ने कहा कि मोदी जी छत्तीसगढ़ में बीजेपी की
सत्ता वापस लाने के लिए लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहें है और यहां के मतदाताओं
को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं...जिससे बीजेपी की छत्तीसगढ़ में
वापसी हो सकें लेकिन कांग्रेस पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और कांग्रेस
अपने काम के दम पर पुनः छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज होगी...वहीं अमरजीत भगत ने
यह भी बताया कि मोदी जी को छत्तीसगढ़ आने की ज़रूरत नहीं है उन्हें मणिपुर जाना
चाहिए जिससे वहां के हालात सुधर सकें...लेकिन उन्हें देश की चिंता नहीं है,वहीं मोदी जी अगर वास्तव में देश के लिए अच्छा
काम करना चाहते है तो उन्हे धान का कटोरा कहें जाने वाले छत्तीसगढ़ और यहां की
कांग्रेस की सरकार के द्वारा दिए जा रहें धान के मूल्य को देखकर पूरे देश में यहीं
सिस्टम लागू करना चाहिए जिससे देश का विकास हो सकें लेकिन उन्हें देश की चिंता ही
नहीं है और यहीं कारण है कि मोदी जी छत्तीसगढ़ बार-बार आ रहें है उन्हे जहां जाना
चाहिए वे वहां नहीं जाते है...
वहीं सूबे के खाद्य
मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ के लगातार हो रहें
दौरे और बीजेपी पर किए गए हमलें को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के तमाम आरोपों पर पलटवार किया है और कांग्रेस पार्टी को
भारी भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी करार दिया है,आपको बता दे कि
बीजेपी के जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को जमीन घोटाला
करने वाला मंत्री बताते हुए कहा है कि उन्हें पहले अपने घर में देख लेना चाहिए कि
उनकी पार्टी और उनकी सरकार पूरें प्रदेश में किस तरह भ्रष्टाचार और घोटाले कर रहीं
है फिर मोदी जी और बीजेपी पर आरोप लगाना चाहिए इनका पीडीएस सिस्टम फ्लॉप है और ये
आम जनता को छलते हुए कभी भ्रष्टाचार करने में पीछे नहीं हटते यहीं कारण है कि आने
वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी और कांग्रेस पार्टी को जनता उखाड़कर बाहर फेंक
देगी क्योंकि जनता अब जान गई कि कांग्रेस पार्टी और इनकी सरकार छत्तीसगढ़ में झूठे
वादे किए थे जिसे उन्होंने आज तक पूरा नहीं किया है और केवल अपना ही विकास किया है,यहीं कारण है कि कांग्रेस पार्टी को यहां की
जनता विदा करने वाली है...बहरहाल आपने देखा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023
का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है ठीक वैसे-वैसे कांग्रेस हो या फिर बीजेपी एक~दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी पार्टी को
अच्छा काम करने वाली पार्टी बताने में लगें है,,,फिलहाल आने वाले
समय में देखने वाली बात तो यह होगी कि इस विधानसभा चुनाव 2023 में जनता किसे चुनकर
लाती है ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा...
Files
What's Your Reaction?






