ब्यौहारी में चुनावी सभा को संबोधित किया , गेहूं के प्रति क्विंटल 3000 रु. तक देंगे : सीएम यादव

Apr 13, 2024 - 14:50
 0  1
ब्यौहारी में चुनावी सभा को संबोधित किया , गेहूं के प्रति क्विंटल 3000 रु. तक देंगे : सीएम यादव

अनमोल संदेश, शहडोल 

शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा सीट भी आती है। सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी प्रचार करने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे। जहाँ उन्होंने ब्यौहारी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और इसी संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों के लिए गेहूं धान और दूध के बोनस के लिए बड़ी घोषणा की। शहडोल जिले का ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों को लेकर कहा हमने चुनाव के समय किसानों के लिए 2700 प्रति किं्वटल गेहूं खरीदने की बात कही और सरकार में आये, तो हां हम 2700 रुपए देंगे, तुम्हारे पेट में मरोड़ क्यों छूट रहे हैं, हमने 5 साल के लिए अपना संकल्प पत्र रखा था, इस साल सवा सौ दिए, अगले साल फिर सवा सौ देंगे, और इसके अगले साल फिर सवा सौ देंगे, अरे तुम 2700 की बात कर रहे हो, हम 3000 किं्वटल तक गेहूं में देंगे, यह हमारी सरकार है जो कहती है वो करके दिखाती है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि धान खरीदी के मामले में क्योंकि समय नहीं मिला था इसलिए लेट हुआ। हमारा बजट जुलाई में आएगा। आपको आश्वस्त करते हैं धान भी खरीदेंगे।  हम ही खरीदेंगे और अलग से बोनस भी देंगे।किसान की आमदनी क्यों नहीं बढऩी चाहिए?

हमारी ही सरकार बोनस देगी। इस देश के अंदर मध्य प्रदेश की भी खेती किसानी में पहचान है, हम अपनी खेती किसानी में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, हम पशुपालन मेंं, दूध उत्पादन में भी आगे बढ़ सकते हैं, किसान की आमदनी क्यों नहीं बढऩी चाहिए, हमने निर्णय किया है इस चुनाव के बाद हर वो व्यक्ति  पशुपालन करता है, दूध उत्पादन करता है, तो दूध उत्पादन पर भी बोनस देने का काम सरकार करेगी।  भाजपा सरकार करके दिखायेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ब्यौहारी में सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही. सीधी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजेश मिश्रा प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से कमलेश्वर पटेल प्रत्याशी हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow