कल आएगी रजनीकांत की 'जेलर'

Aug 9, 2023 - 11:03
 0  1
कल आएगी रजनीकांत की 'जेलर'

दो साल बाद 10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं...साउथ में फेस्टिवल जैसा माहौल है...जगह-जगह रजनीकांत के होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनका दूध से अभिषेक किया जा रहा है...5 अगस्त से एडवांस बुकिंग शुरू हुई और देखते ही देखते तमिलनाडु,  कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो गए...ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत 5000 तक वसूली जा रही है...फैंस भी इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं... तमिलनाडु और कर्नाटक में कई कंपनियों ने छुट्टी घोषित कर दी है...कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी जा रही है...फैंस में फर्स्ट-डे, फर्स्ट शो की होड़ है... भारत ही नहीं, विदेशों में भी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए भारी क्रेज है... अनुमान है कि जेलर अमेरिका में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन जाएगी...कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक एडवांस बुकिंग में ही जेलर ने दुनियाभर से 122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है...रजनीकांत की फिल्म का दुनियाभर में जो क्रेज है उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में गदर-2 और OMG-2 भी रिलीज हो रही हैं, लेकिन जेलर की एडवांस बुकिंग इन दोनों फिल्मों से कई गुना ज्यादा है।




Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow