चंबल के पूर्व डकैत मलखान सिंह कांग्रेस में शामिल

भोपाल: चंबल के बीहड़ में डकैत रहे मलखान सिंह बुधवार को
कांग्रेस में शामिल हो गए...प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने सदस्यता ग्रहण
की...सागर और छतरपुर में जिला शिक्षा अधिकारी रहे संतोष शर्मा ने भी कांग्रेस जॉइन
की...मलखान सिंह ने दावा करते हुए कहा कि 'कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे...जहां मेरा प्रचार
होगा, वहां कांग्रेस जीतेगी...पहले अन्याय के खिलाफ बंदूक
उठाई थी, आज अन्याय के खिलाफ बिगुल बजाया है...2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को साफ कर देंगे...कमलनाथ को
मुख्यमंत्री बनाकर बैठा देंगे...उन्होंने कहा कि 'अन्याय और अत्याचार नहीं बढ़ता तो मैं बागी नहीं बनता...सिद्धांत
वाली पार्टी जानकर भाजपा के लिए कभी प्रचार किया था, लेकिन भाजपा में
अब अन्याय-अत्याचार बढ़ गया है...रेप हो रहे हैं, लोगों की जमीनें
छीनी जा रही हैं, इसीलिए मैंने भाजपा का त्याग किया...बता दे कि मलखान कभी बीहड़
के दस्यु किंग कहलाते थे...खुद को डाकू कहलाना गलत बतलाते हैं...उनके अनुसार वे
अन्याय के खिलाफ बागी थे...गांव के रामजानकी मंदिर की 100 बीघा जमीन को मंदिर में मिलाने के लिए उन्होंने हथियार उठाए
थे...उस दौरान वे पंच भी थे...PCC चीफ और पूर्व
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 'मलखान सिंह जो कह
रहे हैं वो बात पूरा
प्रदेश कह रहा है...।
Files
What's Your Reaction?






