मध्य प्रदेश को लेकर बोले कमलनाथ, वीडी शर्मा के लिए भी कही बड़ी बात, सीएम आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Sep 6, 2024 - 16:21
 0  1
मध्य प्रदेश को लेकर बोले कमलनाथ, वीडी शर्मा के लिए भी कही बड़ी बात, सीएम आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल प्रवास के दौरान अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वे मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे वहां उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री को सांत्वना दी।

मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कई सवालों के जवाब दिए, उज्जैन से बीच सड़क पर दुष्कर्म के वायरल वीडियो से जुड़े सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये केवल उज्जैन का मामला नहीं है मध्य प्रदेश के हर जिले में महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

वीडी शर्मा जनता नहीं हैं 

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या, रेप जैसी वारदात आम बात हो गई है सरकार को इसपर लगाम लगानी चाहिए, उज्जैन मामले को लेकर कांग्रेस के रिएक्शन पर वीडी शर्मा के पलटवार पर कमलनाथ ने कहा कि वीडी शर्मा अपनी बात कहते रहें वो जनता नहीं हैं, प्रदेश की जनता सब देख रही है।

नेताओं की नाराजगी पर दिया ये जवाब 

हरियाणा में कांग्रेस के टिकट वितरण और आम आदमी के गठबंधन के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि टिकटों के टाइम नेता नाराज होते हैं अब ये हमारा काम हैं कि उन्हें कैसे मनाएं कैसे ठंडा करें, और ये हम करेंगे, मध्य पदेश में कांग्रेस की कार्यकारिणी के गठन में हो रही देरी के सवाल पर कमलनाथ में बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कार्यकारिणी का गठन आसान काम नहीं है मध्य प्रदेश एक प्रदेश नहीं है ये चार प्रदेशों का एक प्रदेश है ऐसा देश में और कोई प्रदेश नहीं है, कमलनाथ का ये बयान अब वायरल हो रहा है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow