सर्व हिंदू समाज करेगा विरोध-प्रदर्शन, इंदौर में 4 दिसंबर को आधे दिन बाजार बंद

इंदौर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मध्य प्रदेश के इंदौर में आधे दिन बाजार बंद रहेगा। 4 दिसंबर को आधे दिन बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है। अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में 4 दिसंबर को आधे दिन बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इंदौर के क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, सियागंज मर्चेंट्स एसोसिएशन, दाल चावल विक्रेता संघ सहित शहर के कई व्यापारी संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। वहीं सर्व हिंदू समाज के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से हिंसा जारी है। खासकर हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसे लेकर भारतीयों में आक्रोश है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एमपी की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में 4 दिसंबर को आधे दिन के लिए बाजार बंद रहेगा।