हारी सीटों पर बीजेपी का खास प्लान !

हारी सीटों पर बीजेपी का खास प्लान !

मध्यप्रदेश में हारी हुई सीटों को जीतने के लिए BJP ने नई रणनीति बनाई है...इसमें प्रत्याशियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी...इसके लिए सभी कैंडिडेट्स को 21 अगस्त को भोपाल बुलाया है...भोपाल से अपने क्षेत्र में लौटने से लेकर मतदान और चुनाव परिणाम आने तक का पूरा कैलेंडर बनाकर इन्हें दिया जाएगा...पार्टी ने इसके लिए ट्रेनर्स भी बुलाए हैं...वो अपने सभी प्रत्याशियों को मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया हैंडलिंग, कार्यकर्ताओं के साथ को-ऑर्डिनेशन, डेली रिपोर्टिंग, रिस्क मैनेजमेंट, फीडबैक सिस्टम, बतौर अभ्यर्थी फॉर्म भरने की प्रोसेस से लेकर मतदान तक की जानकारी देगी...यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के BJP विधायक मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट पर सात दिन के लिए जाएंगे...इन विधायकों की आज भोपाल के कान्हा फन सिटी में ट्रेनिंग होगी...इसके बाद ये विधायक अपने प्रभार की विधानसभा में जाकर गोपनीय रिपोर्ट देंगे...यह रिपोर्ट सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास जाएगी...

Files