कांग्रेस का टिकट चाहिये तो ऐसे करेंगे आवेदन....

कांग्रेस का टिकट चाहिये तो ऐसे करेंगे आवेदन....

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना फार्मूला तय कर लिया है...मंगलवार को देर रात चली कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ टिकट की प्रक्रिया क्या होगी... बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया कि दावेदारी को लेकर आगे और चर्चा की जाएगी...लेकिन 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक में दावेदारों के आवेदन लिए जाएंगे...24 अगस्त तक ब्लॉक की मीटिंग संपन्न की जाएगी...एक या दो से लेकर 5 नामों का पैनल बना सकते हैं...26 अगस्त को सभी आवेदन और प्रस्ताव पत्र पीसीसी में जमा किए जाने चाहिए...29 अगस्त तक हर पीसीसी की जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग होगी...इसके अलावा कुमारी शैलजा ने कहा टिकट दावेदार की पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा होनी चाहिए...स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पहली लिस्ट आयेगी....

Files