लैंड स्कैम:13 लाख में जमीन बेचकर ले लिए पैसे,अब नहीं करा रहे रजिस्ट्री,पुलिस ने किया मामला दर्ज़

Oct 9, 2024 - 14:54
 0  1
लैंड स्कैम:13 लाख में जमीन बेचकर ले लिए पैसे,अब नहीं करा रहे रजिस्ट्री,पुलिस ने किया मामला दर्ज़

भोपाल। जमीन बेचने का झांसा देकर 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी जमीन का एग्रीमेंट कर रुपए ले लिए, इसके बाद भी न तो जमीन की रजिस्ट्री करा रहे थे न ही पीड़ित के रुपए लौटा रहे थे। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हैं।

परवलिया पुलिस ने बताया कि ग्राम नीलबड़ परवलिया में सईद खान और असरफ की जमीन है। सईद की करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन है, जो पांच लोगों के हिस्से में है। वहीं पर असरफ की भी करीब डेढ़ एकड़ जमीन है। इन दोनों के साथ मिलकर दलाल रईस ने धीरेंद्र गुप्ता से दोनों की जमीन का सौदा कराया। जनवरी में सौदा तय होने पर जमीन का एग्रीमेंट कराकर तीनों ने मिलकर 13 लाख रुपए ले लिए। धीरेंद्र ने जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो तीनों आरोपी उन्हें टरकाते रहे। जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने पर धीरेंद्र ने अपना पैसा मांगना शुरू किया तो आरोपी पैसे देने में भी आनाकानी करने लगे। धीरेंद्र ने रविवार को परवलिया थाने पहुंच कर जमीन मालिक सईद खान, असरफ और दलाल रईस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। सईद खान की जमीन पांच लोगों के नाम पर है, इसके बाद भी वह अकेले ही जमीन का सौदा कर लिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow