कांग्रेस के भी अग्रेसिव होने का अनुमान...

भाजपा नेता अमित शाह के बार-बार कांग्रेस नेताओं को चुनौती
देने से लग रहा है कि आने वाले दिनों में दिग्विजय कमलनाथ की जोड़ी जरूर अपनी
आक्रामक शैली में आरोपी का उत्तर देगी अक्सर आक्रमण होने पर गलतियां होने की आशंका
ज्यादा होती है ऐसे में कांग्रेस को भी बहुत गंभीरता से आप के जवाब देने के साथ
भाजपा पर हमलावर होना पड़ेगा…इस मामले में यदि
भविष्य में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमले की कमान संभालते हैं तो
भाजपा की रणनीति के हिसाब से गलती होने की संभावना ज्यादा होगी। और ऐसे में चुनाव
के दिनों में कांग्रेस को आसानी से उलझाया जा सकता है। कांग्रेस अगर आक्रमक रुख
अख्तियार करने के चक्कर में अल्पसंख्यकों का पक्ष लेते नजर आए तो भाजपा जरूर से
अपने पक्ष में बताने का प्रयास करेगी….