ईडब्ल्यूएस आवासों की फिनिशिंग शीघ्र पूर्ण करें निगम आयुक्त ने आवासीय परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Apr 30, 2024 - 11:58
 0  1
ईडब्ल्यूएस आवासों की फिनिशिंग शीघ्र पूर्ण करें  निगम आयुक्त ने आवासीय परियोजनाओं का किया निरीक्षण

अनमोल संदेश, भोपाल

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को हाउसिंग फॉर ऑल के तहत बाग मुंगालिया में नॉन स्लम ईडब्ल्यूएस आवासों तथा 12 नंबर आवासीय परियोजना के एमआईजी आवासों सहित अन्य कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने 12 नंबर आवासीय परियोजना के तहत एमआईजी आवासों के एम-1, एम-2, एम-3 ब्लॉकों के फिनिशिंग सहित संपूर्ण कार्य क्रमश: 15 जुलाई, 15 अगस्त एवं 15 सितम्बर तक हर हाल में पूर्ण कर आधिपत्य सौंपने के निर्देश दिए। श्री नारायन ने आवासों एवं आसपास की बेहतर साफ-सफाई कराने, विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत संबंधी अन्य कार्यों को 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने बाग मुंगालिया ईडब्ल्यूएस आवासों की बेहतर ढंग से फिनिशिंग एवं  रिपेयरिंग वर्क श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर शीघ्रता से पूर्ण करने तथा सम्पवेल निर्माण का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

कार्यों का अवलोकन कर दिए निर्देश

नारायन ने 12 नंबर आवासीय परियोजना के एमआईजी आवासों में जाकर किचिन, वॉशरूम, बेडरूम, फर्श, खिड़की, दरवाजे, नल, टोटियों आदि का अवलोकन किया। उन्होंने 12 नंबर परियोजना क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई कराने व ट्रांसफार्मर व विद्युत संबंधी अन्य कार्यों को 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह बाग मुंगालिया आवासीय परियोजना में 144 नॉन स्लम ईडब्ल्यूएस आवासों के निर्माण कार्यों का अवलोकन 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow