लर्निंग वीक केस स्टडी में डीजीएम श्रीवास्तव सम्मानित

अनमोल संदेश, भेल
बीएचईएल, सीएलडी नोएडा द्वारा बीएचईएल लर्निंग वीक केस स्टडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में बीएचईएल की सभी इकाईयों के कर्मचारियों ने उत्साह के साथ प्रतिभागिता की। भेल प्रवक्ता के अनुसार बीएचईएल भोपाल के उप महाप्रबंधक (टीआरएम) दुर्गेशकुमार श्रीवास्तव ने गत वर्ष रियक्टर में प्रयुक्त होने वाले चीज कोर की लागत को कम करते हुए उत्पादकता एवं गुणता बढ़ाने हेतु उल्लेखनीय कार्य किया था। केस स्टडी के रूप में वर्णित कर इन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में कार्पोरेट स्तर पर इन्हें द्वितीय पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया गया है। इस सफलता पर कार्यपालक निदेशक सहित भेल प्रबंधन के अधिकारियों ने उपमहाप्रबंधक दुर्गेशकुमार श्रीवास्तव को बधाई देते हुए सराहना की है।