लावारिश लाश को पुलिस ने दिया कांधा

कोरबा में पुलिस का
मानवीय चेहरा सामने आया है…नदी में बह कर आए एक
बुजुर्ग महिला के शव की सिनाख्ती नही होने पर सप्ताह भर बाद पुलिस ने उसका विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया…मामला कोतवाली
क्षेत्र के सर्वमंगला चौकी का है। कुछ सप्ताह पहले हरदेव नदी में एक महिला की लाश
मिली थी… पोस्टमार्टम के लिए
मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। सिनाख्त करने का काफी प्रयास किया गया, मगर काफी दिनों बाद
भी मृतका के परिजन नहीं नही पहुंचे। बॉडी
डीकंपोज होना शुरू हो गई थी…लिहाजा सर्वमंगला
पुलिस चौकी के प्रभारी वैभव तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ महिला के शव का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया है...पुलिस की
पहल को लेकर काफी चर्चाएं हैं…
Files
What's Your Reaction?






