मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव -कर्मचारियों के द्वारा मतदान धीमी गति से करवाने को लेकर बीजेपी नेताओ ने शिकायत
आज हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत की शिकायत लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के पास पहुंची है। बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत सौंपी है। इस शिकायत में रतलाम के बूथ क्रमांक 222 का जिक्र किया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं।
बीजेपी के प्रतिनिधि द्वारा मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी का आरोप है कि कई विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया में ढिलाई दी गई है। इसके अलावा यहां धीमी गति से मतदान कराया जा रहा है। जिसके कारण विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में भारी कमी देखने को मिल रही है।
ज्ञापन में कहा कि ऐसी स्थिति प्रदेश के अन्य बूथों पर न हो व मतदान प्रभावित न हो, इसके लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों को आदेशित करने के साथ उड़न दस्ता भेजकर निरीक्षण कराया जाए। मतदान कराने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाएं, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
Files
What's Your Reaction?






