छत्तीसगढ़ चुनाव में कोरबा के लोगो ने किया बहिष्कार मतदान की स्थिति 3 बजे तक 55.31% लोगो ने वोट डालें

छत्तीसगढ़ चुनाव  में कोरबा के लोगो ने किया बहिष्कार मतदान की स्थिति 3 बजे तक  55.31% लोगो ने वोट डालें

छत्तीसगढ़ चुनाव की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के मतदान में दोपहर तीन बजे तक छत्तीसगढ़ में 55.31% मतदान दर्ज किया

जांजगीर-चांपा  में तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

अकलतरा विधानसभा- 49.44 प्रतिशत 

जांजगीर-चांपा विधानसभा- 53.31 प्रतिशत

पामगढ़ विधानसभा- 49.98 प्रतिशत

जिले में अब तक 50.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

सक्ती जिले में तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

सक्ती विधानसभा- 53.08 प्रतिशत 

जैजैपुर विधानसभा- 47.30  प्रतिशत

चंद्रपुर विधानसभा- 47.38  प्रतिशत

जिले में अब तक कुल 49.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मुंगेली में तीन बजे तक वोटिंग का प्रतिशत

मुंगेली - 51.74%

लोरमी - 54.07%

बिल्हा - 52 %

धमतरी में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग 3  बजे तक 

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 55.31% रहा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी में हुआ, यहां 65.32% लोगों ने मतदान किया। जबकि सबसे कम मतदान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हुआ, यहां 45.39 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

तीन बजे तक महासमुंद में वोटिंग प्रतिशत

महासमुंद जिले में दोपहर 03 बजे तक 62.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। वहीं जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में 61.59 प्रतिशत, बसना में 64.24 प्रतिशत, खल्लारी में 63.1 प्रतिशत एवं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में 59.57 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

बालोद में 3 बजे तक केवल 4 लोग पहुंचें वोट देने  

पूरे छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व मतदान बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुजगहन में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। दोपहर 3 बजे तक मतदान केंद्र में केवल 4 ही लोग मताधिकार का उपयोग करने पहुंचें थे। पीठासीन अधिकारी धर्मेंद्र कोष्टा ने कहा कि हम ग्रामीणों का इंतजार करते बैठे हुए हैं। भूमि विवाद के चलते ग्रामीणों में रोष है।

बेमेतरा जिले में दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र - 61.56

साजा विधानसभा क्षेत्र - 60.85

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र - 53.20

जिले का कुल मतदान प्रतिशत - 58.41

दुर्ग जिले की 6 विधानसभा में 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

जिले का वोटिंग प्रतिशत -52.07%

अहिवारा -47.03%

भिलाई नगर -48.69%

दुर्ग शहर -46.81%

दुर्ग ग्रामीण -56.38%

पाटन -66.87%

वैशाली नगर -47.44%

धमतरी तीन बजे तक 64.4% मतदान  

धमतरी जिले के तीनों विधानसभा में मतदान जारी है। सुबह 8:00 बजे से लेकर 5:00 बजे शाम तक मतदान होगा। 8 से 3 बजे तक का धमतरी विधानसभा में 64.4%, कुरूद विधानसभा में 66.4%, सिहावा विधानसभा में 65.3% मतदान हुआ। जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 645 एवं शहरी क्षेत्रों में 108 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता हैं।

दोपहर तीन बजे तक छत्तीसगढ़ में 55.31 प्रतिशत वोटिंग

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान 

कुल मतदान    55.31% 

रायपुर : 46.89%

बिलासपुर : 46.81%

रायगढ़: 60.18%

कोरबा:  53.27%

(दोपहर तीन बजे तक के आंकड़े)

कोरबा के बरपाली में लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार

कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरपाली गांव में सतनामी समाज के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया और घर लौट आए। बताया गया कि समाज के लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र गए हुए थे। नरेंद्र मिरी के नाम की पर्ची खोजने के दौरान यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता के द्वारा जाति सूचक टिप्पणी की गई और कहा गया कि अगर चुनाव जीत जाएंगे तो उन्हें इसका परिणाम मिलेगा। गांव के लोगों ने इस बात को लेकर खुद को अपमानित महसूस किया और मतदान का बहिष्कार कर दिया। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जाति सूचक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।


रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल बोले- दो तिहाई बहुमत से होगी जीत

दूसरे चरण के मतदान के बीच रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीत कर आएगी। रोडमैप के आधार पर काम हुआ है। रोडमैप में हम 90% सफल रहे हैं। इस बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

Files