इसलिए टल गया शिवराज कैबिनेट का विस्तार ...

इसलिए टल गया शिवराज कैबिनेट का विस्तार ...

आज होने वाला शिवराज कैबिनेट का विस्तार फिलहाल टल गया है...दरअसल नियम के अनुसार अभी 4 मंत्री बनाए जा सकते हैं...आखिरी समय में सरकार सभी सीटें फुल करना चाहती है...ताकि ज्यादा से ज्यादा समीकरणों को साधा जा सके...लेकिन अभी सिर्फ दो नामों राजेंद्र शुक्ला और गौरीशंकर बिसेन को लेकर सहमति बन पाई है...अभी दो नामों पर मंधन चल रहा है...बुधवार को सीएम हाउस में देर रात बैठक हुई लेकिन स्थिति फाइनल नहीं हो पाई है...लेकिन जालम सिंह पटेल, और राहुल लोधी के नाम पर चर्चा जारी है...साथ ही एसटी वर्ग को साधने के लिए भी एक मंत्री बनाया जा सकता है....

Files