मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने किया जनसंपर्क, नरेला में गूंजा अबकी बार 400 पार का नारा

अनमोल संदेश, करोंद
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने नरेला विधानसभा अंतर्गत शहीद भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, स्टेशन एवं महामाई मंडल में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। मंत्री सारंग ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है। विगत 10 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ है। यह विकास का रथ अनवरत चलता रहे इसीलिए देश का प्रत्येक नागरिक फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का निश्चय कर चुका है। जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंचों के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी शर्मा का जोरदार पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुरू किया जनसंपर्क
मंत्री सारंग व भाजपा प्रत्याशी शर्मा ने छोला स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर में दर्शन-पूजन करने के पश्चात शहीद भगत सिंह एवं स्वामी विवेकानंद मंडल की अनेक कॉलोनियों में जनसंपर्क करने पहुंचे। यहां तापमान अधिक होने के बावजूद जनता हजारों की संख्या में सड़कों पर अपने जनप्रतिनिधि का स्वागत करने पहुंची। इसके साथ ही स्टेशन एवं महामाई मंडल में भी जनता में विशेष उत्साह देखने को मिला।
रामभक्त और देश भक्त कांग्रेस का साथ छोड़ रहे
इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस को अब अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। जीतू पटवारी ने जब से मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान संभाली है तब से ही हर दिन कांग्रेस नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी इंदौर से ही हैं और प्रत्याशी भी उसी शहर से हैं, ऐसे में जीतू पटवारी को तत्काल अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। मंत्री सारंग ने कांग्रेस प्रत्याशी बम के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और जनकल्याण की नीति का परिणाम है। देश का प्रत्येक नागरिक मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि राम भक्त और राष्ट्र भक्त कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं। जो देशभक्त हैं वो भाजपा और मोदी के साथ हैं।
Files
What's Your Reaction?






